राशन के नाम पर विधायक जमा की भीड़: लॉक डाउन का मजाक

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। सरकार से लेकर डॉक्टर तक सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों पर इसका असर नहीं पड़ रहा। ऐसा ही नजारा देखने को मिला है बिजनौर में। यहां पर चुने हुए प्रतिनिधि को जनता की जान की फिक्र नहीं है। मदद के नाम पर सैकड़ों जिंदगियों को खतरे में डालने से भी माननीय को परहेज नहीं हुआ। अब इसे पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो गया है।
दरअसल, बिजनौर जिले की नगीना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने घर के बाहर राशन बांटने के लिए लोगों की भीड़ इक_ा कर ली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है। राशन लेने के लिए भगदड़ जैसी स्थिति हो गई है। विधायक के समर्थक एक घर के अंदर से राशन के पैकेट फेंके जा रहे हैं और उसे लूटने के लिए लोग दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।