लॉक डाउन को लेकर संशय बरकरार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को रोकने के उपायों सहित इससे जुड़े मुद्दों पर गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की और स्पष्ट किया कि पूरे देश का साझा लक्ष्य जीवन का न्यूनतम नुकसान सुनिश्चित करना है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ हफ्तों में सभी का ध्यान कोरोना वायरस से जुड़ी जांचों, संक्रमितों का पता लगाने, उन्हें अलग-थलग रखने पर केंद्रित रहना चाहिए। इस वीडियो कान्फ्रेसिंग मीटिंग के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने एक ट्वीट किया जिसको मानें तो 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और सबकुछ नॉर्मल हो जाएगा। हालांकि कुछ ही देर बाद पेमा ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक का एक वीडियो ट्वीट करते हुए पेमा खांडू ने लिखा, ‘लॉकडाउन 15 अप्रैल को पूरा हो जाएगा। हालांकि इसका मतलब यह नहीं होगा कि लोग सडक़ों पर जाने के लिए स्वतंत्र होंगे। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए हर किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी। सामाजिक दूरी ही इससे बचने का एक मात्र उपाय है।