वुहान में 76 दिनों बाद कल खुलेगा लॉकडाउन

बीजिंग। कोरोना वायरस महामारी का पहला केंद्र वुहान लॉकडाउन से मुक्त होने जा रहा है। पिछले साल दिसंबर में यहीं से कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुई थी। चीन का यह शहर बुधवार को 76 दिनों बाद खुलने जा रहा है। 23 जनवरी के बाद पहली बार लोग शहर से बाहर जा पाएंगे।
ढाई महीने तक क्वारंटाइन में रहा यह शहर फिर से दौड़ पाएगा। यातायात की सुविधाएं शुरू होंगी। स्टेशनों से ट्रेनें लोगों को लेकर निकलेंगी तो एयरपोर्ट पर विमान उड़ान भरेंगे। लोग अपनी गाडिय़ों में बैठकर शहर के बाहर जा सकेंगे। चीन सरकार ने यह फैसला मंगलवार को एक भी मौत का मामला सामने नहीं आने के बाद लिया। जनवरी में जबसे नैशनल हेल्थ कमीशन ने आंकड़ों को जारी करना शुरू किया, यह पहली बार है जब कोरोना की वजह से किसी की जान नहीं गई है। 1.1 करोड़ आबादी वाला यह शहर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित था। चीन के कुल 82 हजार कोरोना संक्रमितों में से 50 हजार इसी शहर में थे। कुल 3331 मृतकों में से 2500 वुहान में ही मरे।