रोडवेज बेड़े में शामिल होंगी 23 नई वॉल्वो

volvo
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के वातानुकूलित बसों के बेड़े में वाल्वो बसों का इजाफा होन जा रहा है। रोडवेज प्रबंधन बसों का वातानुकूलित बेड़ा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। अगस्त महीने में रोडवेज प्रबंधन 23 नई वॉल्वो शामिल करेगा। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जो भी वातानुकूलित बसें संचालित हो रही हैं यात्रियों को देखते हुए उनकी संख्या काफी कम है। ऐसे में 23 वॉल्वो सेवाओं को बढ़ाकर यात्रियों को राहत दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन एचएस गाबा ने बताया कि अभी तक राजधानी समेत प्रदेश भर में अनुबंध के आधार पर 42 वॉल्वो बस सेवाएं संचालित की जा रही हैं। 23 नई बस सेवाओं के जुडऩे के बाद इनकी संख्या बढ़कर 65 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी वॉल्वो बसों को गाजियाबाद से संचालित किया जाएगा। लखनऊ रीजन को वॉल्वो बस सेवा उपलब्ध न कराने के बाबत मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन ने बताया कि यहां से वातानुकूलित बसों के संचालन में काफी घाटा हो रहा था ऐसे में गाजियाबाद डिपो से ही इन बस सेवाओं को संचालित किया जाएगा।