आईसीएमआर के चौंकाने वाले आंकड़े

सुष्मि डे/नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने पिछले दो महीने में कोरोना वायरस पर दो स्टडी के आंकड़े सामने रखे हैं। 22 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच जो लोग पॉजिटिव मिले, उनमें से 28त्न एसिम्प्टोमेटिक (बिना लक्षण वाले) थे। कॉन्टैक्ट्स में भी कोरोना के लक्षण नहीं देखने को मिले। इस दौरान कुल 40,184 लोग पॉजिटिव टेस्ट हुए जिनमें से 2.8त्न हेल्थ वर्कर्स थे। तीन महीने से ज्यादा वक्त में 10.21 लाख लोगों का टेस्ट हुआ जिनमें से 3.9त्न कोविड-19 पॉजिटिव निकले।
21 अप्रैल को कहा था कि उसकी स्टडी के मुताबिक, 69त्न केस एसिम्प्टोमेटिक हैं। जो कि अभी के 28 पर्सेंट के मुकाबले बहुत ज्यादा है। तबतक करीब चार लाख सैम्पल टेस्ट हुए थे और 18,601 पॉजिटिव मिले थे। ताजा स्टडी बताती है कि पिछले 8 हफ्तों में टेस्टिंग कई गुना बढ़ी। मार्च की शुरुआत में जहां एक दिन में 250 लोगों की टेस्टिंग होती थी, अप्रैल के आखिर तक यह आंकड़ा 50 हजार टेस्ट डेली तक आ गया।