बिहार चुनाव में अबकी डिजिटल वॉर: शाह तैयार

पटना। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 9 जून को गृह मंत्री अमित शाह फेसबुक लाइव के जरिए उत्तर बिहार के लोगों से जुड़ेंगे। साथ ही दिग्गज बीजेपी नेता दक्षिण बिहार में सभी प्रमुख नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी डिजिटल माध्यम से प्रचार के लिए तैयार है।
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मद्देनजर लगभग ढाई महीने बाद बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा व्यापारियों की मदद की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में किए गए कार्यों की वजह से 2019 लोकसभा चुनाव में हमें 55 फीसदी वोट प्राप्त हुए और एनडीए गठबंधन ने 40 में से 39 सीटें अपने नाम की। इसका मतलब यह है कि देश की जनता के साथ बिहार की जनता ने भी नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया। यही वजह है कि प्रधानमंत्री 2019 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने।