फ्लिपकार्ट और मिंत्रा की डिलीवरी ठप

flipkart
मुंबई। भारत की ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिगग्ज कंपनी फ्लिपकार्ट जहां अपने कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मशहूर है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी के डिलीवरी ब्यॉयज बेसिक सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर है। फ्लिपकार्ट पर यह आरोप है कि वह अपने डिलीवरी ब्यॉयज को कथित रूप से बेसिक सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले पांच दिनों से यहां कंपनी के 400 डिलीवरी ब्यॉय हड़ताल पर हैं। उनका कहना है कि उनकी कोई फिक्स्ड ड्यूटी टाइमिंग नहीं है, सप्ताह में सातों दिन काम करना पड़ता है और सबसे आश्चर्यजनक आरोप यह है कि उनके लिए ऑफिस में टॉयलेट की सुविधा भी नहीं है। वहीं, फ्लिपकार्ट की लाजिस्टिक इकाई ई-कार्ट के प्रवक्ता ने आरोपों पर सफाई देते हुए एक स्थानीय अखबार से कहा कि भारत की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक कार्यबल वाली कंपनी होने के नाते दूसरी कंपनियों के मुकाबले हम अपने कर्मियों को सबसे अच्छी सैलरी और सुविधाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि हम कर्मियों को यूनिफार्म के अलावा टायलेट, स्पेशल एलाउंस इत्यादि कई सुविधाएं मुहैया कराते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें कामकाज का सबसे बेहतर माहौल मिले। उन्होंने कहा कि हड़ताल करने वाले कर्मचारियों को निहित स्वार्थों के तहत बरगलाया गया है।