बीएनपी पारिबा ने शेयरखान को 2,000 करोड़ में खरीदा

share kh
मुंबई। वैश्विक वित्तीय फर्म बीएनपी पारिबा ने रिटेल ब्रोकिंग फर्म शेयरखान को 2,000 करोड़ रुपए में खरीदने का एलान किया है। बीएनपी ने गुरूवार को कहा कि उसने शेयरखान की पूरी हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। शेयरखान बीएनपी पारिबा निजी निवेश डीविजन का हिस्सा बनेगी। बीएनपी पारिबा करीब 17 लाख ग्राहकों को यूरोप में रिटेल ब्रोकिंग और डिजीटल बैंकिंग सर्विसेज देती है। शेयरखान काफी समय से खरीदार तलाश रही थी। इसे खरीदने की दौड़ में प्राइवेट इक्विटी फर्म समेत कई कंपनियां थी। एक समय इसकी दौड़ में एक्टिस, वारबर्न पिनकस और जीए अटलांटिक समेत कुछ भारतीय बैक भी थे।
निवेशकों की तादाद पर गौर करें तो शेयरखान की बाजार में 7 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के करीब 12 लाख ग्राहक हैं। शेयरखान पूरी तरह ब्रोकरेज का ही काम करती है। दूसरी कंपनियों के ब्रोकरेज के साथ-साथ कर्ज, एसेट मैनेजमेंट जैसे कारोबार भी हैं। भारत में बीएनपी पारिबा के प्रमुख जोरिस डाइरक्स के मुताबिक शेयरखान की खरीद से कंपनी भारत में ज्यादा विस्तार कर पाएगी।