खुशखबरी: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस हुई सस्ती

petrol_and_LPG_gas_
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 3.60 रुपये प्रति लीटर घट गए। इस महीने दामों में यह तीसरी कटौती है। नई दरें शुक्रवार मध्यरात्रि से प्रभावी हो गयी हैं। लखनऊ में अब पेट्रोल 71.68 और डीजल 51.60 में मिलेगा। वहीं घरेलू सिलेंडर 642.50 और व्यावसायिक 1245 रुपये में मिलेगा। यूपी में पिछले दिनों सरकार द्वारा वैट बढ़ा देने से पेट्रोल और डीजल पर उतना फायदा जनता को नहीं मिला जितना मिलना चाहिए।
दिल्ली में पेट्रोल 64.47 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा जो अभी 66.60 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल 49.72 रुपये प्रति लीटर के बजाय 46.12 रुपये प्रति लीटर के दाम में मिलेगा। इससे पहले, 16 जुलाई से पेट्रोल और डीजल के दाम 2-2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे, लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाकर, मूल्य कटौती के लाभ से उपभोक्ताओं को वंचित कर दिया था।
वैट बढ़ाए जाने से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए थे, जबकि वैट के प्रभाव से डीजल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी आई थी. इससे पहले एक जुलाई को पेट्रोल की कीमत 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71 पैसे प्रति लीटर घटाई गई थी।
बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दर आज 23.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई. सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद उपभोक्ताओं को बाजार दर पर बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना होता है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की दर कल घटाकर 585 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है जो वर्तमान में 608.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। संशोधित दर आज से प्रभावी होगी।