मिट्टी के दीपक से गुलजार है बाजार

अमेठी। दीपावली के पर्व पर इस बार बाजार चाइनीज झालरों से कहीं अधिक मिट्टी के दीपकों से गुलजार है। मिट्टी के दीपकों की मांग बढऩे से कुम्हारों कोअपने दिन बहुरने के आसार नजर आने लगे हैं।दीपों का पर्व दीपावली भले ही कुछ दिन बाद है लेकिन बाजार में मिट्टी केदीपकों, खिलौनों और गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाओं की दूकानें अभी से सज गईहैं। कोरोना काल में बेहाल कुम्हारों को मिट्टी के दीपकों में अब आस नजरआने लगी है। बाजारों में चाइनीज झालरों की मांग घटने से पुरानी रौनक नहींदिखाई पड़ रही है। कस्बे में मिट्टी तराशने के हुनर वाले परिवार अभी से दुकान सजाकर बैठ गए हैं। बाजार में 60 से 80 रुपये प्रति सैंकड़े के रेट के मिट्टी के दीपक मौजूद हैं। बच्चों को रिझाने के लिए इन दूकानों पर तरह तरह के खिलौने भी सज गए हैं।