विधानभवन का घेराव 17 को करेगी कांग्रेस

congress logo

लखनऊ।(विसं.) प्रदेश कांग्रेस आगामी 17 अगस्त को जनसमस्याओं को लेकर जिसमें ध्वस्त कानून व्यवस्था हमीरपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, पीलीभीत बस्ती कानपुर आदि आसपड़ोस के जिलों में हो रही आपराधिक घटनाओं महिलाओं के साथ बढ़ रहे अत्याचार आदि मुद्दो को लेकर विधानभवन का घेराव करेगी। कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में जन-धन का दुरूपयोग यादव सिंह को बचाने के लिए बड़े-बड़े वकीलों को खड़े करने की योजना बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी और बिजली न मिलना पश्चिमी यूपी के सा प्रदायिक तनाव पर लापरवाही बरतना भर्तियों में हो रहे घोटाले गोरखपुर में निषाद समूह पर गोलीबारी गन्ना मूल्य का बकाया और चीनी मिलों की बिक्री तथा किसान की उपज को खरीद केन्द्रों पर न खरीदा जाना आदि समस्याओं को लेकर प्रदेश के कांग्रेसजन और जनता की भागीदारी के साथ विधानसभा का घेराव किया जायेगा।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार के शासनकाल में पूरी तरह जंगलराज कायम हो गया है। अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि पुलिस के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। हमीरपुर की घटना दिल दहलाने वाली है। ऐसी उप्र में रोजाना घटनाएं हो रही हैं। उच्च न्यायालय द्वारा यादव सिंह के भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच के मामले को बदलने के लिए उच्चतम न्यायालय में तमाम बड़े वकील खड़े किये जा रहे हैं इससे बड़ा क्रूर मजाक क्या हो सकता है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने के बजाय सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता और विधायक लगातार अपनी दबंगई से इसे बिगाडऩे का काम कर रहे हैं और पुलिस या तो असहाय है या मूकदर्शक है या इनकी सहयोगी बनी हुई है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षों एवं महामंत्रियों की बैठक कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई गयी है जिसे प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री,प्रदेशाध्यक्ष डा. निर्मल खत्री की मौजूदगी में विधानभवन घेराव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा।