योगी सरकार: एमएसएमई इकाइयों को 10 हजार करोड़ का लोन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 3,54,825 एमएसएमई इकाइयों की पूंजी की जरूरत को पूरा करते हुए ₹10,390 करोड़ का ऋण वितरित किया। इनमें 29,914 नई इकाइयां भी हैं। इन्हें 1,316 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का कोई भी युवा जो अपना नवीन उद्यम शुरू करना चाहता है, उसे पूंजी की कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रत्येक उद्यमी को आवश्यकतानुसार ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, यह काम आगे भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से ऋण वितरण कार्यक्रम में यह बात कही। मुख्यमंत्री के हाथों 08 उद्यमियों को लोन वितरित किया गया, जबकि बाकी को जिलों में जनप्रतिनिधियों द्वारा ऋण दिया गया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया। ऋण प्राप्त करने वाले एमएसएमई उद्यमियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने की यूपी सरकार की कोशिश सभी के जीवन में खुशहाली लाने वाली है।