बारिश से तबाही: ओडि़शा में 4 लाख ने घर छोड़ा

ORISSA
नई दिल्ली। भारत में कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। इस साल मानसून ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को बुरी तरह से नकारा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल संभावना जताई जा रही थी कि बारिश काफी कम होगी लेकिन अभी तक भारी बारिश ने कई राज्यों में भारी तबाही मचा रखी है। दक्षिण बंगाल में बाढ़ से हालात बिगडऩे के कारण राज्य के 12 जिलों में बनाए गए राहत शिविरों में 1.19 लाख लोगों को शरण लेनी पड़ी है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में और ज्यादा मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। वहीं ओडि़शा में 4 लाख लोग अपने घर छोडऩे को मजबूर हुए हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि अब तक 966 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिसमें 1.19 लाख प्रभावित लोगों ने शरण ले रखी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा के मैदानी इलाके के 12 जिले प्रभावित हुए हैं जबकि बारिश या बाढ़ से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़ी नहीं है।