मारुति, हुंडई की जुलाई में बिक्री बढ़ी

Car-Sales-India
नई दिल्ली। जुलाई माह में मारुति सुजुकी की बिक्री में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर जुलाई में मारुति सुजुकी की बिक्री में 20.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। जुलाई में मारुति सुजुकी ने कुल 1.22 लाख गाडिय़ां बेची हैं। वहीं पिछले साल जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने 1.01 लाख गाडिय़ां बेची थी।
साल दर साल आधार पर जुलाई महीने में मारुति सुजुकी की घरेलू बाजार में बिक्री 90,093 लाख यूनिट से 22 फीसदी बढ़कर 1.1 लाख यूनिट रही है। हालांकि सालाना आधार पर जुलाई महीने में मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट 11287 यूनिट से 0.2 फीसदी बढ़कर 11307 यूनिट रहा।
मारुती की सेडान सियाज की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई की बिक्री जुलाई में 24.7 फीसदी बढ़ी है। हुंडई को ये सफलता हालिया लांच क्रेटा की बदौलत मिली है। इसी तरह टाटा मोटर्स की बिक्री 13 फीसदी बढ़ी है तो होंडा की बिक्री में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।