बिहार में सभी तरह के नूडल्स पर बैन

noodle
पटना। बिहार में मैगी नूडल्स को बाजार से हटाए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने परीक्षण के दौरान नूडल्स में मोनोसोडियम ग्लूटामेट पाए जाने के बाद इंस्टेन्ट नूडल्स के 11 अन्य ब्रांडों की बिक्री, विज्ञापन और उनके भंडारण पर रोक लगा दी। बिहार के खाद्य सुरक्षा आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि इन 11 ब्रांडों में से एक में अनुमति योग्य सीमा से अधिक सीसा भी पाया गया। नेस्ले के मैगी नूडल्स पर राज्य में 5 जून से रोक लगी है।
जिन ब्रांडों पर रोक लगाई गई है, उनमें हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड द्वारा निर्मित नोर मस्त मसाला सूपी नूडल और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर द्वारा बनाई जाने वाली आटा मसाला नूडल तथा कैपिटल फूड्स प्रा लि का चिंग्स मंचूरियन और वेज हक्का नूडल शामिल हैं।