यूपी- दिल्ली सीमा पर किसानों का धरना जारी

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। कृषि कानूनों को अपने माफिक ना बताने तथा रद्द कराने की मांग को लेकर दो सप्ताह से चल रहा किसानों का आंदोलन यूपी गेट पर लगातार जारी है। अभी तक धरना शांतिपूर्वक चल रहा है लेकिन कुछ लोग शांति भंग करने की हरकतें करते रहते हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में दिल्ली यूपी सीमा के यूपी गेट/गाजीपुर बॉर्डर पर सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली आदि के साथ धरने पर जमे हुए हैं। ऐसी ही एक घटना घटित हुई जब किसानों ने दिल्ली सीमा का पहला बैरिकेड तोडक़र आगे बढऩे का प्रयास किया। लेकिन मुस्तैद दिल्ली पुलिस के जवानों ने उसे विफल कर दिया। इधर कुछ धरनारत लोगों में ऐसे तत्व भी हैं जो थोड़ी थोड़ी देर बाद कोई न कोई ऐसी हरकतें करते हैं जिससे शांति भंग हो। वे अपने वाहनों से स्टंट कर या कोई और हरकत कर पुलिस प्रशासन को उकसाना चाहते हैं। गाजियाबाद पुलिस प्रशासन के मुस्तैद जवान और अधिकारी समझदारी और शांति से काम ले रहे हैं। उधर किसान आंदोलन के नेताओं का कहना है कि प्रशासन अपने लोगों को आंदोलन क्षेत्र में किसानों के बीच भेज कर विवाद पैदा कराना चाहते हैं ताकि आंदोलन विफल हो जाए।