अवैध संबंधों के चलते जान गंवाई

श्यामल मुखर्जी,दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित घुकना के मकान में मिले 40 वर्षीय व्यक्ति के शव से पुलिस ने रहस्य का पर्दा उठा दिया है। युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते उसके ही जानकार लोगों ने की थी । पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि घुकना के एक मकान में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी। शव की शिनाख्त मुनेश यादव निवासी एटा के रूप में हुई। वह गाजियाबाद में रहकर श्रीराम पिस्टन कंपनी में नौकरी करता था। बताया गया है कि वह ब्याज पर रुपयों का लेनदेन भी करता था। पुलिस ने सुरागरसी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुनेश के दो परिचितों पुष्पेंद्र व रामेश्वर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो हत्या की गुत्थी सुलझ गई। थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के अनुसार जांच में मुनेश यादव का पुष्पेंद्र के घर आना-जाना होने व उसकी पत्नी के संबंधों की बात सामने आने पर पुलिस के शक की सुई पुष्पेंद्र की ओर उठी। मुखबिर की सूचना पर पुष्पेंद्र व उसके साथी रामेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कड़ाई से पूछताछ की। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हत्या करने के इरादे से पहले घुकना में कमरा किराए पर लिया और फिर मुनेश यादव को बहाने से वहां बुला लिया। आरोपियों ने बताया कि वे जानते थे कि मुनेश के बैंक खाते में मोटी रकम है । वह लोग उसका एटीएम कार्ड लेकर व उसका पिन जानकर उसकी हत्या के बाद बैंक से रकम निकाल लेना चाहते थे। पुष्पेंद्र को यह भी शक था कि मुनेश उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है। साजिश के तहत दोनों ने मनीष को बहाने से कमरे पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कमरे में छोडक़र फरार हो गए थे । पुरानी कहावत यहां पर सटीक बैठती है कि समाज में तीन बातों पर ही विवाद होते हैं जर,जोरू और जमीन ।