आप सांसद संजय ने बोला योगी पर हमला

नई दिल्ली। प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण के लिए निकले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को रोके जाने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने किसी स्कूल के जर्जर भवन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सरकार की पोल खुल गई है। आप सांसद ने कहा कि यूपी सरकार के मंत्री मनीष सिसौदिया से बहस करने से भाग गए। फिर स्कूल दिखाने से मना कर दिया। संजय सिंह ने आप कार्यकर्ताओं से स्कूल का वीडियो ज्यादा से ज्यादा वायरल करने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि आखिर राजधानी लखनऊ का कौन सा ये स्कूल है जो मुख्यमंत्री नहीं दिखाना चाहते?
इसके पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मंगलवार को एक दिन के लखनऊ दौरे पर पहुंचे हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ अन्य कार्यों पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के बहस करने की चुनौती के बाद पहुंचे मनीष सिसोदिया ने उनका गांधी भवन में इंतजार किया। सिद्धार्थनाथ के बहस में शामिल न होने के बाद सिसोदिया लखनऊ में प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने के लिए निकले। इसी दौरान उनका काफिला रायबरेली रोड पर उतरेटिया में रोक दिया गया।