किसान आंदोलन: प्रशासन ने बनाई रणनीति

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए इस क्षेत्र को 7 जॉन और 13 सेक्टर में बांटा गया है। हर जॉन और सेक्टर के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं शासन ने गाजियाबाद में एक हफ्ते के लिए छह अधिकारियों की तैनाती की है। कौशांबी स्थित 41वीं वाहिनी पीएसी गेट हाउस में शुक्रवार को आईजी पुलिस लॉ एंड ऑर्डर ज्योति नारायण, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे किसानों के संबंध में चर्चा की गई। कहा गया कि इस पर विशेष ध्यान रखें कि इसमें कोई असामाजिक तत्व उपद्रव ना करें साथ ही किसानों को कोई परेशानी ना हो इस पर भी ध्यान दिया जाए। आईजी पुलिस लॉ एंड ऑर्डर ज्योति नारायण ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि विस्तृत रूप में पीए सिस्टम लगाया जाए जिससे अफवाहों पर रोक लगाई जा सके। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे क्षेत्र को 7 जोन और 13 सेक्टर में विभाजित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि इस क्षेत्र के जॉन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। धरना स्थल पर किसी भी प्रकार की विद्युत संबंधी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को शौचालय,डस्टबिन एवं पेयजल की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि मेडिकल कैंप के साथ डॉक्टर की ड्यूटी लगाएं। ट्रैफिक पुलिस को बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने और अग्निशमन विभाग को पर्याप्त अग्निशमन वाहन उपलब्ध रखने को कहा गया। बैठक में अपर जिला अधिकारी,अपर नगर आयुक्त, चिकित्सा विभाग,परिवहन विभाग, अग्निशमन विभाग, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,लोक निर्माण विभाग के अफसर मौजूद रहे।