सुशासन दिवस के रूप में मनी अटल की भव्य जयंती

लोनी। सुशासन दिवस के रूप में प्रदेश भर में प्रत्येक जगह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी भव्यता के साथ मनाई गई । इसी क्रम में लोनी के सेक्टर 1 में बूथ संख्या 139 के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा के तत्वावधान में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती विधिवत मनाते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर पंडित ललित शर्मा ने कहा कि परम आदरणीय अटल जी हमारे जैसे अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं । देश के प्रति उनकी निष्ठा एवं उनका समर्पण समस्त देशवासियों के लिए अनुकरणीय है तथा देश के उत्थान एवं विकास के लिए उनकी विचारधारा सदैव प्रासंगिक रहेगी । आज नए भारत के नवनिर्माण में हमारी सरकार जिस तेजी के साथ राजमार्गों का निर्माण एवं विकास करते जा रहे हैं उस अभियान की परिकल्पना एवं शुरुआत अटल जी के कालखंड में बखूबी हो चुकी थी। उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धेय अटल जी अपने राजनीतिक जीवन काल में चुनौतियों से कभी नहीं हारे और प्रत्येक चुनौती का मुकाबला अपनी प्रकांड विद्वता, धैर्य एवं राजनीतिक परिपक्वता का परिचय देते हुए डटकर किया। शायद इसीलिए वे “अटल ” थे। उनका आडंबरहीन जीवन प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करता था । यही कारण है के उनके समालोचक तथा राजनैतिक प्रतिद्वंदी भी उनका लोहा मानते थे और उनका सम्मान करते थे ।