पंचायत चुनाव में ताल ठोकेंगे ओवैसी

ovesi
विशेष संवाददाता
लखनऊ। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की जंग लडऩे की तैयारी में हैं। मुंबई में सिलसिलेवार धमाकों के आरोपी याकूब मेमन की फांसी की सजा पर सवाल खड़ा करने वाले ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पंचायत चुनाव के जरिए अपनी ताकत परखेगी। इन चुनावों में एआईएमआईएम की निगाहें खास तौर पर पश्चिमी यूपी पर लगी है।
उत्तर प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव लडऩे का मंसूबा पालने वाली एआईएमआईएम की बढ़ रही सक्रियता से सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी सपा के परंपरागत मुस्लिम वोट बैंक पर खासा प्रभाव पड़ सकता है। राज्य में करीब तीन करोड 60 लाख मुसलमान हैं। राज्य की 80 में से करीब 34 लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां इनका खासा प्रभाव माना जाता है। एआईएमआईएम के नेता मो.तौहीद अहमद सिद्दीकी ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी कुछ ही स्थानों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी। पार्टी खासतौर पर सूबे के पश्चिमी इलाकों में तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में लगी है। इसके बाद पूर्वी और अन्य क्षेत्रों में भी तैयारियां की जायेंगी। एक खास वर्ग के युवाओं को एकजुट करने में उनका खासा जोर है। गौरतलब है कि श्री ओवैसी को हाल ही में इलाहाबाद आगरा और सूबे के कुछ अन्य स्थानों पर सभा करने की अनुमति नहीं दी गयी थी। इसके बाद उन्होने पैतरा बदला और रोजा इफ्तार के जरिए मेरठ और आगरा में अपने समर्थकों के साथ बैठके कर चुके है।