गतिरोध दूर करने का प्रयास, मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

modi

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में बीते दो सप्ताह से जारी गतिरोध दूर करने के प्रयास में केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक से पहले कांग्रेस संसदीय दल की मीटिंग होने जा रही है जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी मोदी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेंगी। बीजेपी नीत गठबंधन विपक्ष को मनाने की कोशिश कर रहा है वहीं ललित मोदी और व्यापम विवादों को लेकर सरकार पर कांग्रेस के हमलों में कोई कमी नहीं आई है। सोमवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में भी रणनीति को नई धार दिए जाने की संभावना है। इस बैठक को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने संसद के मानसून सत्र में बाधा डालने के लिए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। पार्टी ने कहा कि सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार होने के बावजूद मुख्य विपक्षी दल संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है। भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस अपना रुख लगातार बदल रही है। कांग्रेस भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है और देश के लोगों को एक अच्छे संसदीय सत्र से वंचित कर रही है। जब हम उनके सामने चर्चा का प्रस्ताव रखते हैं तो वो भाग खड़े होते हैं और नई मांगों के साथ सामने आ जाते हैं।