योगी की हुंकार: यूपी में भय देने वाले आज खुद भयभीत

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में भय देने वाले आज खुद भयभीत हैं। प्रदेश में सुरक्षा के विश्वास का माहौल बनने से ही आज हर उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है। राज्य वही है, तंत्र वही है, संसाधन वही हैं बस सरकार बदल गई है। अब ऐसी सरकार है जो सकारात्मक दृष्टिकोण से विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम योगी रविवार को गोरखपुर क्लब में गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच व चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 580 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने लखनऊ नगर निगम का बांड लिस्ट करने के लिए अपने मुंबई दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से हो रहे वैकासिक परिवर्तन से लोगों की धारणा बदली है। उद्यमी, व्यापारी, फिल्ममेकर जो भी उनसे मिलने आया उसने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरनगर के मूल निवासी एक फिल्ममेकर के अपने गृह जनपद के कैराना भ्रमण के दौरान बताए गए सुरक्षा के सकारात्मक अनुभव को भी साझा किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए सॉफ्टवेयर बनवाया जा रहा है। बहुत शीघ्र इसकी शुरुआत आईएएस-आईपीएस कोचिंग के क्षेत्र में होने जा रही है। अब नौजवानों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।