यूपी बेसिक शिक्षा : शिक्षकों को भरना होगा कैरेक्टर रोल

अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का अब सालाना कैरेक्टर रोल तैयार किया जाएगा। इसके आधार पर विभाग इनकी गोपनीय वार्षिक आख्या तैयार करेगा जो प्रमोशन और इंक्रीमेंट का आधार बनेगी। मानव संपदा पोर्टल के जरिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बेहतर वार्षिक आख्या पाने के लिए शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर जाकर स्व मूल्यांकन ऑनलाइन 15 अप्रैल तक पूरा करना होगा। इसके बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के स्व मूल्यांकन का रिव्यू कर अपनी टिप्पणी के साथ अंक प्रदान करेंगे। अंतिम चरण में बेसिक शिक्षा अधिकारी गोपनीय वार्षिक आख्या का काम पूरा करके इसे विभाग को भेजेंगे। अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही हेडमास्टर और शिक्षकों का सालाना इंक्रीमेंट और प्रमोशन तय किया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक विजय किरन के आदेश के बाद विभाग इसे पूरा करने में जुट गया है।