चीन की ठंड से हालत खराब : हटाए 10 हजार सैनिक

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात चीन के हजारों सैनिकों की कड़ाके की ठंड के चलते हालत खराब होने लगी है। ड्रैगन ने डेप्थ इलाकों से अपने 10 हजार सैनिकों को हटा दिया है। मालूम हो कि भारत-चीन के बीच अप्रैल महीने से एलएसी पर टकराव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, फ्रंटलाइन इलाकों में स्थिति पहले जैसी बनी हुई है और कई जगह पर जवान आमने-सामने तैनात हैं। सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी कि डेप्थ इलाकों से सैनिकों को हटाने की वजह लद्दाख में पड़ रहीं कड़ाके की सर्दियां हैं। इस वजह से ही चीन को अपने सैनिकों को वहां तैनात करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, भारतीय जवान लद्दाख की सर्दी में भी बिना किसी परेशानी के डटे हुए हैं और किसी भी नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। सूत्रों ने आगे बताया कि चीनी सेना द्वारा भारतीय बॉर्डर के पास लाए गए हथियार अभी भी वहीं मौजूद हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि फरवरी-मार्च में ठंड कम होने के बाद क्या चीन अपने सैनिकों की तैनाती दोबारा उस इलाके में करेगा या नहीं।