कोरोना महामारी के फरिश्तों का हुआ सर्वप्रथम टीकाकरण

श्यामल मुखर्जी/दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के प्रथम चरण के दूसरे दौर में भी स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। दूसरे दौर के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और सीएमओ डॉक्टर एनके गुप्ता की मौजूदगी में हुआ। गौरतलब है कि 16 जनवरी को जिले में चार टीकाकरण केंद्रों पर 379 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाकर अभियान शुरू किया गया था। टीकाकरण के दौरान शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं सीएमओ ने जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। जिले में 31 केंद्रों पर टीकाकरण के लिए 40 टीमें लगाई गई थी। प्रत्येक टीम को 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिलाधिकारी और सीएमओ ने सबसे पहले संतोष अस्पताल पहुंचकर कोविड टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। उसके बाद मोहन नगर स्थित नरेंद्र मोहन अस्पताल होते हुए दोनों अधिकारी राजेंद्र नगर स्थित ईएसआई चिकित्सालय,वसुंधरा स्थित ली क्रेस्ट अस्पताल और फिर जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे। सभी टीकाकरण केंद्र पर जिलाधिकारी ने टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण केंद्र के मुख्य द्वार, टीकाकरण कक्ष,ऑब्जरवेशन कक्ष, उपचार केंद्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के लिए आए लाभार्थियों को बधाई दी। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कोविड-19 का टीकाकरण के महा अभियान को आने वाले समय में गुणवत्ता पूर्वक रूप से एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित करते हुए जनसामान्य को इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचाएंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।