राहुल का हमला: देश अपने ही लोगों को नौकरी देने में असमर्थ

डेस्क। तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज तमिलनाडु की तीन दिवससीय यात्रा पर पहुंचे हैं। अपनी इस यात्रा में राहुल गांधी क्षेत्र के अलग-अलग नेताओं से मिलेंगे। आपको बता दें कि तमिलनाडु पहुंचते ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है। मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि देश अपने ही लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है। अर्थव्यवस्था भी तबाह हो चुकी है।राहुल गांधी ने कहा, “भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर 10-15 उद्योगपतियों का कब्ज़ा है। भारत अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है, हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और हम इससे जल्दी बाहर नहीं निकलेंगे, क्योंकि सरकार उन लोगों को नहीं सुनना चाहती है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।””अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया। मुझे लगता है कि बीजेपी का जो माइंडसेट है उसके साथ हमें अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा।”उन्होंने कहा कि हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों का सम्मान नहीं करते।राहुल गांधी ने तमिलनाडु पहुंच कर कहा, “श्री नरेंद्र मोदी के पास तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है। वह सोचते हैं कि तमिल लोगों, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए।”