यूपी बॉर्डर की तीन तरफ से घेराबंदी: 2,हजार से अधिक जवान तैनात

साहिबाबाद। जिला प्रशासन द्वारा आंदोलनरत किसानों को आंदोलन स्थल खाली करने के आदेश देने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के अलावा प्रदर्शन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। पुलिस प्रशासन के निर्देश अनुसार जिला पुलिस बी एस ई आरआरएफ सहित अर्ध सैनिक बलों के 2000 जवान यूपी बॉर्डर तथा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह तैनात कर दिए गए थे । त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तीन ओर से ट्रैफिक को पूर्णत: रोक दिया गया था। डाबर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे तथा खोड़ा की बैरिकेडिंग कर चलायमान ट्रैफिक को विभिन्न रूटों में डाइवर्ट कर दिया गया। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने गाजियाबाद की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक कर आनंद विहार एवं महाराजपुर बॉर्डर की ओर जाने वाले बॉर्डर की ओर डायवर्ट कर दिया । डाबर तिराहे पर बैरिकेडिंग कर पुलिस द्वारा ट्रैफिक को वैशाली कट पर भी आगे बढऩे से रोका गया। दूसरी ओर इंदिरापुरम से आने वाले ट्रैफिक को गौर ग्रीन एवेन्यू के समीप बैरिकेडिंग कर रोका गया । प्रत्येक बैरिकेडिंग स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।