राज्यसभा में हंगामा: कार्रवाई कल तक स्थगित

नई दिल्ली। मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई और इसे बुधवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले विपक्ष के किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए अड़े रहने के बाद सदन की कार्यवाही को रुक-रुक कर तीन बार स्थगित करना पड़ा था। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में कहा कि किसानों के विरोध पर चर्चा आज नहीं कल होगी जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही को सामान्य ढंग से चलाने की मंशा जताते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सदस्यों से सदन में राष्ट्रीय एवं जन महत्व के मुद्दों पर चर्चा करते समय नियमों का पालन करने, अनुशासन बरतने और गरिमा बनाये रखने को कहा।