खाते की जानकारी लेकर खाते से उड़ाए 99000 रुपए

मोदीनगर। ओ एल एक्स पर बाइक पसंद करके भुगतान करने हेतु खाते की जानकारी प्राप्त कर एक स्थानीय युवक के खाते से 99000 रुपयों ठग लिए गए। पीडि़त ने इस विषय में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार गांव सीकरी कला निवासी सुशील शर्मा ने 2 दिन पूर्व अपनी बाइक को बेचने हेतु विज्ञापन ओ एल एक्स की साइट पर डाला था। कुछ समय बाद उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया कि सुशील की बाइक उसे पसंद आ गई है और इसके उपरांत दोनों के बीच बाइक को बेचने एवं खरीदने हेतु सौदा हो गया। फोन करने वाले व्यक्ति ने सुशील से कहा कि वह उस व्यक्ति से अपनी बैंक डिटेल साझा कर दें ताकि ऑनलाइन भुगतान किया जा सके। उस व्यक्ति के कहने के अनुसार सुशील शर्मा ने अपने दोस्त अभिनव शर्मा का खाता नंबर एवं गूगल पे की जानकारी उस व्यक्ति से साझा कर दी । प्राप्त सूत्रों के अनुसार पहले तो उस व्यक्ति ने अकाउंट मे 1 रुपया डाला और कंफर्मेशन के लिए सुशील को फोन किया । इसके तुरंत बाद ही सुशील के दोस्त अभिनव के अकाउंट से 99000 रुपए निष्कासित किए जाने का मैसेज आ गया। अभिनव ने सुशील शर्मा के खिलाफ थाने में तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।