सत्य निष्ठा से किया गया प्रत्येक सत्कर्म समाज सेवा है : विनेश कुमार गुप्ता

गाजियाबाद। अपने दैनिक जीवन में हमें अक्सर ऐसे लोगों से दो चार होने के अवसर मिलते हैं जो अपने किए गए कार्यों के बदले में समाज से वाहवाही की कामना अवश्य करते हैं । परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो स्वत: अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए न सिर्फ सामाजिक कार्यों की तरफ प्रेरित होते हैं बल्कि अपने आदर्शों के दम पर दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं । विनेश कुमार गुप्ता एक ऐसा ही नाम है जो गाजियाबाद में बहुत ज्यादा लोकप्रिय तो नहीं, परंतु आज की युवा पीढ़ी के लिए एक अनुकरणीय व्यक्तित्व अवश्य है । 72 वर्षीय विनेश अपनी उर्जा, अपने निर्मल स्वभाव तथा अपनी जिंदादिली के कारण हर आयु वर्ग में समान रूप से लोकप्रिय हैं। एनडीएमसी से सन 2008 में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए विनेश पेशे से एक इंजीनियर होते हुए भी हृदय से एक समर्पित कलाकार है । अपनी युवावस्था में ही उन्हें हिंदी साहित्य कला नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बेहद लगाव हो गया था । परिणाम स्वरूप उनके द्वारा ” महालक्ष्मी कलानिकेतन” के नाम से धार्मिक नाटकों को समर्पित गाजियाबाद में एक नाट्य मंडली की स्थापना की गई जिसमें बतौर निर्देशक उन्होंने वर्षों तक सफलतापूर्वक कार्यभार संभालते हुए महालक्ष्मी कलानिकेतन को एक नया आयाम दिया । यही नहीं, अपने बहुआयामी व्यक्तित्व के कारण विनेश श्री ठाकुर जी सत्संग मंडल में कार्यवाहक गुरुजी, सुल्लद्यमल रामलीला कमेटी में स्टेज मंत्री तथा उसी कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके हैं । उनके द्वारा किसी भी सामाजिक अथवा धार्मिक कार्य में निस्वार्थ भाव से बढ़ चढक़र हिस्सा लेना वास्तव में सभी के लिए अनुकरणीय है।