ओमसन पब्लिक स्कूल: छात्रों ने मनाया स्पोट्र्स डे

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। बसंत की सुहानी व मनोहर बेला मे ओमसन पब्लिक स्कूल के क्रीडास्थल में स्पोट्र्स डे का बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अकादमी निदेशक अनुराग गुप्ता द्वारा बच्चों को स्पोट्र्स फ्लैग सौंपकर मार्च पास्ट के लिए अग्रसर करके किया गया। स्कूल के बच्चों ने भिन्न- भिन्न खेलों में बड़े उत्साह के साथ मास्क लगाकर व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बढ़- चढक़र भाग लिया। स्कूल प्रबन्धक अशोक गुप्ता ने अपने संदेश मे बताया कि प्रक्रति,मेडिटेशन,योग और स्पोट्र्स एक दूसरे के पूरक हैं जिससे मनुष्य को जीने का आयाम प्राप्त होता है। तन और मन को बल देने मे सभी का सकारात्म्क सहयोग है। समय-समय से स्पोट्र्स आयोजन का होना अति आवश्यक है। स्पोट्र्स डे के आयोजन के लिए सभी बच्चों व स्टाफ को बधाई व शुभकामना और उन्होने कोरोना के पूरे एक वर्ष बीतने के बाद पहले आयोजन पर सभी का अभूतपूर्व उत्साह देखते हुए अत्यधिक प्रसन्नता का इज़हार किया। बच्चों ने भी अपनी अत्यधिक उपस्थिती देकर कोरोना के प्रति अपनी निडरता को प्रकट किया। स्कूल अकादमी निदेशक अनुराग गुप्ता ने अपने संदेश मे बताया कि बसंत मे जिस प्रकार फूल खिलकर अपनी सुगंध बिखेरते हैं वैसे ही स्पोट्र्स डे पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रकट कर वातावरण खुशनुमा बना दिया। बच्चों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों व खेलों मे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वस्थ जीवन के साथ-साथ कोरोना मुक्त बनना है। 100 मीटर रेस में प्रणव भारद्वाज,वैष्णवी,शुभ और माही पाल प्रथम रहे। 200 मीटर रेस में शिवाजी, आरज़ू और विराट,लॉन्ग जंप में शोएब और चित्राक्षी,शॉर्ट पुट में हर्ष दुबे और तुलिका,रिले रेस में शिवाजी,आशी, वैष्णवी और अक्षांश,बास्केट बॉल में अनुराग त्यागी की टीम,वोली बॉल में हर्षित की टीम,फुटबाल में लड़कियों में खुशी चौधरी की टीम और लडक़ों में मयंक की टीम प्रथम रहीं। स्पोट्र्स डे के सफलता पूर्वक आयोजन में स्पोट्र्स अध्यापक गजेन्द्र त्यागी के साथ-साथ विध्यालय के सभी अध्यापकों-अध्यापिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।