कोरोना: मुंबई में बीएमसी ने जारी की गाइडलाइन

मुंबई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार को बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच मुंबई के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। मुंबई की किसी बिल्डिंग में यदि पांच या उससे ज्यादा कोरोना के मामले मिलते हैं तो फिर पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर मरीज होम क्वारंटाइन में रहना पसंद करता है तो फिर उसके हाथों में स्टैंप लगाया जाएगा।
बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने बताया कि 300 मार्शलों को हायर किया जा रहा है, जिससे नजर रखी जा सके कि लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने फेस मास्क पहना हुआ है या नहीं। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी नजर रखने के लिए अतिरिक्त मार्शल्स की नियुक्ति की जा रही है। मुंबई के लिए जारी हुईं नई गाइडलाइंस के बारे में सूचना देते हुए कमिश्नर ने कहा कि वेडिंग हॉल्स, क्लब्स और रेस्त्रां में छापेमारी की जाएगी, अगर वे नियमों को तोड़ते पाए गए तो। ब्राजील से वापस लौटने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में जाना होगा। इसके अलावा, कोरोना टेस्टिंग को भी बढ़ाया जाएगा।