गाजियाबाद। 70 लाख रुपयों के घोटाले में जेल काट चुकी लक्ष्मी चौहान की मुश्किलें थकती नहीं नजर आ रही । ऐसा प्रतीत होता है कि जेल से छूटने के बाद लिंक रोड थाने में हाल ही में तैनात हुई लक्ष्मी चौहान की दुश्वारियां फिर से बढऩे वाली है । हाल ही में इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान पर स्थानीय एक महिला ने जबरन मकान खाली करवाने लूट करवाने तथा उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं । महिला का आरोप है कि इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान द्वारा आरोपियों के साथ सांठगांठ कर उसे तथा उसकी बेटी को जेल भेज दिया गया । अनेकों बार मिन्नते करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही न किए जाने पर महिला ने अंतत: कोर्ट की शरण ली। पीडि़ता की याचिका का संज्ञान लेते हुए कोर्ट नियर लक्ष्मी समेत आठ लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। लिंक रोड थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाली इस महिला के लिए अधिवक्ता खालिद खान द्वारा पैरवी की गई।