कोरोना के बढ़ते मामले : पंजाब के जालंधर में नाइट कफ्र्यू

जालंधर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले फिर से सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ाने लगी है। अब पंजाब के जालंधर में नाइट कफ्र्यू लगाने का फैसला लिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जालंधर में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कफ्र्यू लगा रहेगा। जिला प्रशासन ने इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 1,11,92,088 हो गई। देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ लगातार चौथे दिन उपाचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या अब 1,80,304 हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आकड़ों के अनुसार संक्रमण से 108 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढक़र 1,57,656 हो गई। इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में संक्रमण के 18,855 मामले सामने आए थे, लेकिन उसके बाद प्रतिदिन नए मामलों की संख्या 18 हजार से नीचे ही रही थी।