चेन्नै। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस राज्य में डीएमके के साथ सीटों को लेकर सम्मानजनक गठबंधन करने की कोशिश में है। इस बीच शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीएमके की ओर से किए गए अपमान का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। यह वाकया शुक्रवार शाम को हुई कांग्रेस पार्टी की आंतरिक मीटिंग का है। कांग्रेस की कार्यकारी बैठक के दौरान डीएमके की ओर से किए बर्ताव का जिक्र करते हुए वह भावुक हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने कहा कि हमारे मेंबर्स से इतर जिस तरह उन्होंने सीनियर लीडर ओमान चांडी के साथ बर्ताव किया। उसने मुझे दुख पहुंचाया। सूत्र ने बताया, ‘कांग्रेस की कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए केएस अलागिरी की आंखों में आंसू गए और कहा कि सीट शेयरिंग के मामले में डीएमके ने कांग्रेस का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में कभी इस तरह शर्मसार नहीं हुआ था।’ सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के इलेक्शन में डीएमके ने कांग्रेस को 25 सीटों पर लडऩे का ऑफर दिया है। मीटिंग के दौरान कांग्रेस के सीनियर लीडर वीरप्पा मोइली और तमिलनाडु कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडु राव भी मौजूद थे। मीटिंग के बाद अलागिरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी डीएमके सीटों को लेकर बातचीत जारी है।