यूपी को बिजली की से मिलेगी निजात: योगी ने दिए 1920 करोड़

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उप्र पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के 1920 करोड़ रुपये की लागत के 27 पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। 220 केवी क्षमता के दो और 132 केवी क्षमता के नौ उपकेंद्र शामिल हैं। बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अयोध्या, चित्रकूट, सीतापुर, मिर्जापुर, लखनऊ, वाराणसी, फतेहपुर और गोंडा में स्थापित परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। इनकी कुल लागत 571.57 करोड़ रुपये है। लखनऊ, झांसी, फर्रुखाबाद, आगरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, महराजगंज, भदोही, फिरोजाबाद, बस्ती, बांदा, बागपत और कुशीनगर में निर्मित किए जाने वाले उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। इनमें 220 केवी क्षमता के 10 और 132 केवी क्षमता के छह पारेषण उपकेंद्र शामिल हैं। इनकी कुल लागत 1347.91 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है। चार सालों में ऊर्जा विभाग ने बेहतर कार्य संस्कृति अपनाकर लोगों को निर्बाध बिजली देने का काम किया है।