नगर निगम ने शहर से किये कई कूड़ा घर विलोपित

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में पूरे शहर से कई स्थानो से कूड़ा घर विलोपित किए गए जिस के क्रम में रविवार को होम कंपोस्टिंग जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में वसुंधरा जोन के पार्षदों व आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त का पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद व आभार जताया। आरडब्लूए के पदाधिकारी तथा वहां के निवासियों द्वारा बताया गया कि सूर्य नगर व चंद्र नगर के बीच से,बाल भारती स्कूल के पीछे ब्रिज बिहार,डाबर मोड चौराहे पर,झंडापुर चौराहे से,भोवापुर मेन एंट्री से,प्रहलाद गढ़ी तथा अन्य कई स्थानों (वसुंधरा जोन) से कूड़ा घर विलोपित किए गए हैं जिनसे कई वर्षों से क्षेत्रीय निवासी परेशान थे जिससे शहर की सुंदरता में कमी तो आ रही थी साथ ही आगंतुकों को भी बहुत ही परेशानी होती थी। इसका संज्ञान नगर आयुक्त तथा महापौर आशा शर्मा द्वारा लिया गया और आज इन कूड़े घरों का विलोपन कर यहां दीवार पर बच्चों,गणमान्य व्यक्तियों तथा नगर आयुक्त द्वारा पेंटिंग बनाकर शहर को एक नया संदेश दिया है। होम कंपोस्टिंग जन जागरूकता अभियान वसुंधरा जोन के अंतर्गत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा द्वारा उपस्थित चंद्र नगर,सूर्य नगर के निवासियों को होम कंपोस्टिंग का तरीका समझाया कि कूड़ा पृथक्करण में किस प्रकार सहयोग प्रत्येक घर कर सकता है। शहर स्वच्छता सहयोग कार्यक्रम में गाजियाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जोनल प्रभारी सुनील राय व अन्य नगर निगम टीम उपस्थित रहे।