कोलकाता। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज बंगाल चुनाव प्रचार का उद्घघोष कर दिया। ब्रिगेड ग्राउंड में मौजूद लाखों की भीड़ के बीच पीएम ने ममता सरकार पर जमकर प्रहार किया। इससे पहले मंच पर पीएम मोदी का मिथुन चक्रवर्ती ने स्वागत किया। बंगाल के बीजेपी प्रेसीडेंट दिलीप घोष ने पीएम का स्वागत किया। पीएम ने मंच पर चारो ओर जनता का अभिवादन किया। पीएम ने मंच से भारत माता और वंदे मातरम का जयघोष किया। पीएम ने कहा कि ब्रिगेड मैदान में आयी भीड़ पहली बार देखा। पीएम ने कहा कि बंगाल की धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी। बंगाल ने ज्ञान-विज्ञान बढ़ाया। बंगाल की धरती आंदोलन को ऊर्जा दी है। बंगाल ने पूरे भारत को सशक्त किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल की धरती विवेकानंद, अरविंदो, श्यामा प्रसाद, गुरू रविन्द्र नाथ की जन्मस्थली है। बंगाल को विपक्षियों ने बदहाल किया है। बंगाल ने ममता पर भरोसा किया मगर उन्होंने भरोसा तोड़ दिया। बंगाल को इन्होंने अपमानित किया। लेकिन अभी भी बंगाल के लोगों का हौंसला नहीं टूटा है।