मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के इस्तीफे के बाद ये हैं दावेदार

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से चल रही सियासी उथल-पुथल का आज मंगलवार शाम को विराम लग गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा दे दिया। सीएम त्रिवेंद्र के इस्तीफ के बाद अब सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक रेस में सबसे आगे थे। लेकिन, मंगलवार दोपहर बाद अचानक से ही पुष्पकर धामी और राज्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का नाम भी चर्चा में आ गया। सरकार की ओर से विशेषतौर से हेलीकॉप्टर भेजकर डॉ रावत को देहरादून बुलाया गया है। सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड के पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मंगलवार शाम तक राजधानी देहरादून पहुंच जाएंगे। बुधवार को भाजपा की विधानमंडल की मीटिंग भाजपा कार्यालय में प्रस्तावित भी है। बैठक में ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो सकती है। उत्तराखंड से सांसद अनिल बूलनी 2018 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। पिछले कई दशकों से वह भाजपा और आरएसएस में काफी सक्रिय रहे हैं। सांसद बनने के बाद बलूनी ने उत्तराखंड के लिए कई योजनाओं को लागू कराया था। केंद्र व उत्तराखंड सरकार के बीच तालमेन बनाने के लिए बलूनी को काफी जाना जाता है। चाहे रेल प्रोजेक्ट्स हो या फिर हाईवे निर्माण की बात हो, बलूनी ने केंद्र से कई कल्याणकारी योजनाओं को लाकर उत्तराखंड को सौंपी है। सांसद अनिल बलूनी विगत दिनों कैंसर से पीडि़त थे और मुंबई के एक अस्पताल में विगत दिनों उनका इलाज भी चला था।