एसओ विभूतिखंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ। फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष जज फूल चंद्र कुशवाहा ने सामूहिक दुराचार के एक मामले में गवाही के लिए विवेचक के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट का तामीला नहीं कराने पर सख्त रुख अख्त्यिार किया है। उन्होंने इस मामले में थानाध्यक्ष विभुतिखंड के खिलाफ आईपीसी की धारा 175 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही इन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब भी तलब किया है। उन्होंने अपने इस आदेश की प्रति जिलाधिकारी व अपर मुख्य सचिव गृह को भी भेजने का आदेश दिया है। कहा है कि थानाध्यक्ष विभूतिखंड ने आदेश का अनुपालन नहीं कर अवमानना की है। अदालती पत्रावली के मुताबिक इस मामले में पूर्व एसओ सतेंद्र कुमार राय की गवाही होनी है। वह इस मामले के विवेचक रहे हैं। लेकिन गवाही के लिए हाजिर नहीं हो रहे थे। विशेष अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ ही सीआरपीसी की धारा 350 की नोटिस भी जारी किया था। इस पर थानाध्यक्ष विभूतिखंड की ओर से जवाब भेजकर बताया गया कि राज्य सरकार के कार्य में व्यवस्था होने व समयाभाव के चलते समन का तामील नहीं हो सका है।