एक दिन में लगाए गए 20 लाख कोरोना के टीके

नई दिल्ली। देश में आठ मार्च को कोरोना वारयस के टीके की 20 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जो देश में अब तक एक दिन में दी जाने वाली सबसे अधिक खुराक है। इसके साथ ही देश में अब तक टीके की 2.3 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 52वें दिन यानी आठ मार्च को 20,19,723 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 17,15,380 लाभार्थियों को टीके की पहली और कुल 3,04,343 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को टीके की दूसरी खुराक दी गई।