लोनी। फरीदाबाद की पीएनडीसी की टीम द्वारा लिंग परीक्षण के आरोप में लोनी तिराहा स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को मौके से पकडऩे के अलावा अल्ट्रासाउंड की मशीन ₹13000 तथा अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान प्रशासनिक अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे। हरियाणा के फरीदाबाद की पीएनडीटी की टीम ने पीएनडीटी गाजियाबाद प्रशासनिक अधिकारियों तथा सानिया पुलिस बल के सहयोग से लोनी तिराहा स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा । पीएनडीटी फरीदाबाद के नोडल अधिकारी डॉ हरजिंदर सिंह के अनुसार लोनी तिराहा स्थित साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण किए जाने की सूचना पाकर एक महिला को ग्राहक बनाकर परीक्षण हेतु वहां भेजा गया। महिला के अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचने के तुरंत बाद ही एक पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन द्वारा जांच शुरू कर दी गई। ठीक इसी समय पास में ही इंतजार करती पीएनडीटी टीम द्वारा अल्ट्रासाउंड द्वारा लिंग परीक्षण करने वाले युवक विवेक निवासी बलराम नगर तथा दलाल राजू निवासी लक्ष्मी गार्डन को धर दबोचा। इनके कब्जे से महिला को उपलब्ध करवाए गए 13000 रुपए अल्ट्रासाउंड मशीन तथा अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद कर लिए गए। अल्ट्रासाउंड मशीन एवं सेंटर को सील करके जिलाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है।