बंगाल की घायल शेरनी बनीं ममता

अमृतांशु मिश्र। बंगाल में ममता दीदी घायल शेरनी हो गयी हैं। रैली के दौरान जिस प्रकार से उनको चोटें आयी हैं उसके बाद उनका हौसला पस्त नहीं हुआ है। उन्होंने एलान भी किया कि व्हीलचेयर से ही प्रचार करूंगी और बीजेपी को हराऊंगी। बंगाल में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही विवाद भी जमकर हो रहे हैं। बीजेपी की पूरी केन्द्र सरकार से लेकर राज्यों की बीजेपी सरकारें बंगाल में घायल दीदी को मात देने का नित नया दांव खेल रही हैं। अमित शाह और नड्डïा के खास सिपहसालार जिनको बंगाल की जिम्मेदारी दी गयी है उनमें कैलाश विजयवर्गीय एक प्रमुख नाम है। कैलाश को भी तिकड़म का मास्टर जाना जाता है। संगठन को एक सिरे में पिरोकर जिस प्रकार का प्रदर्शन मोदी की ब्रिगेड ग्राउंड में रैली में किया गया उससे बीजेपी का पूरा नेतृत्व गदगद है। बहरहाल ममता घायल होने के बाद और हमलावर हो गयी हैं और एक घायल शेरनी की तरह बंगाल में दहाड़ मार रही हैं। ममता के खास व भतीजे अभिषेक बनर्जी का दावा है कि इस चुनाव में बीजेपी चाहे जितना जोर लगा ले मगर यहां की जनता सबक सिखायेगी। बीजेपी ने वैसे ममता के हर हमले का जवाब दिया है। टीएमसी में मची भगदड़ से आये लोगों को पार्टी में शामिल करने के अलावा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी पार्टी में शामिल कराया गया जिससे दीदी के बाहरी वाले दांव का जवाब दिया जा सके। मिथुन की फैन फालोइंग काफी है और शायद बीजेपी इसी को भुनाना चाहती है। आठ चरणों में चुनाव कराने का आयोग का फैसला किसके लिए कितना सही साबित होगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा मगर बंगाल की राजनीति जिस दशा और दिशा में चल पड़ी है उसका असर अन्य राज्यों पर भी पडऩे का वाला है।