सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव में उतारेगी 100 प्रत्याशी

साहिबाबाद। सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश भर में कम से कम 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की योजना है । चुनाव में प्रदेश की शिक्षा चिकित्सा एवं सुरक्षा संबंधी मुद्दे पार्टी द्वारा जोरदार तरीके से उठाए जाएंगे।
लाजपत नगर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पार्टी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से सुजीत तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाएगी तथा इस मामले में एक कार्यकर्ता सम्मेलन 14 मार्च को लाजपत नगर साहिबाबाद में आयोजित किया जाएगा। उनकी पार्टी प्रदेश भर में कम से कम 100 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी जिनका चयन कर लिया गया है । उनका कहना था कि सुभाष चंद्र बोस के नीतियों से प्रभावित है उनकी पार्टी समाज में समरसता लाने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सत्येंद्र यादव ने भी अपने विचार रखे और पार्टी द्वारा किए गए अब तक के कार्यो से अवगत कराया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा सुजीत तिवारी, प्रभारी बिहार प्रदेश अनिल सिन्हा, विनोद अकेला, अशोक शर्मा, अनिल मिश्रा, कमल बाबू तथा नागेंद्र मौर्या आदि प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे ।