पटियाला में नाइट कर्फ्यू का ऐलान



पटियाला। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के पटियाला में शुक्रवार (12 मार्च) से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। जिला मजिस्ट्रेट कुमार अमित ने बताया कि अगले आदेश तक 12 मार्च से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। पंजाब में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी आई है।हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिस और सेना के अधिकारी, सरकारी अधिकारी / कर्मचारी, आवश्यक सेवाएं / चिकित्सा, आपातकाल और सार्वजनिक / संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित किसी भी अन्य इमरजेंसी सेवाओं को इन आदेशों के दायरे से बाहर रखा जाएगा।कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है। पंजाब भी इन्हीं चंद राज्यों में शामिल है। पंजाब में बीते दिन 880 कोरोना के नए मामले मिले थे, जिसके बाद एक्टिव मरीजों संख्या बढ़कर 9402 हो गई थी। अब तक राज्य में 1,76,660 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, मृतकों का आंकड़ा 5978 पहुंच चुका है।