नई दिल्ली। मुश्किलों के दौर से चल रही कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका मिल सकता है। राजस्थान में बीते दिनों हुए उठापटक का पटाक्षेप तो गया था और समझा जा रहा था कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद समाप्त हो गया है। मगर इधर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट पाला बदलकर एक बार फिर बीजेपी में जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पायलट अमित शाह से मिलेंगे और बाद में इसका एलान होगा।