पंचायत चुनाव: बीजेपी का गांव-गांव अभियान

लखनऊ। पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सहित भाजपा के अन्य नेता गांवों के दौरे पर हैं। ग्राम चौपालों के माध्यम से ये नेता केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचा रहे हैं। गांवों में घर-घर जनसंपर्क का अभियान भी तेज कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 11 मार्च को इस ग्राम चौपाल अभियान की शुरुआत लखनऊ के गंगागंज से की थी। शुक्रवार को वह लखीमपुर के भीरा गांव में आयोजित चौपाल में शामिल हुए। 13 मार्च शनिवार को सीतापुर जिले के गांव गोलोकोडर रेऊसा में ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव वालों से संवाद करेंगे। 18 मार्च तक भाजपा के बड़े नेता राज्य के सभी 58 हजार गांवों में चौपाल कर लेंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन हर जिले के कई गांवों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि ग्राम चौपालों से बड़ी संख्या में ग्रामीम जुट रहे हैं। पार्टी पदाधिकारी, केन्द्र व प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, आयोगों व निगमों अध्यक्ष व सदस्य सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मोदी सरकार व योगी सरकार की योजनाओं के साथ पार्टी की अन्त्योदय विचारधारा को लेकर गांवों में भ्रमण कर रहे हैं। शनिवार 13 मार्च को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुशीनगर जिले में तथा कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही देवरिया जिले में ग्राम चौपाल में शामिल होकर लोगों से संवाद करेंगे।