वेतन पुननिर्धारण में देरी के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मियों ने किया विरोध

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों, विकास अधिकारियों तथा कर्मचारियों की यूनियनों ने संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर आज भोजन अवकाश में एलआईसी के बीमा क्षेत्र में बढ़ाई जा रही एफडीआई तथा 01/08/2017 से वेतन पुनर्निधारण में अनावश्यक देरी के विरोध में मॉडल टाऊन तथा साहिबाबाद स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की तीनों शाखाओं में जबरदस्त विरोध प्रकट किया गया। कर्मचारियों में सरकार की आर्थिक नीतियों एवं श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर खासा रोष दिखाई दिया। कर्मचारियों के नेता संजय कौशिक ने उपरोक्त मांगों पर सरकार से कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए शीघ्रातिशीघ्र उचित निर्णय लेने की मांग की। उन्होंने बताया कि अपनी मांगो को लेकर बीमा कर्मचारी 17/03/2021 को मानव श्रंखला बनाकर तथा 18/03/2021 को एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल भी की जायेगी। प्रदर्शन में बीएस नेगी,पूनम सिंह, अर्चना जैन,नीलम,पूजा सिंह,अर्नव मंडल,दीपक गुप्ता,विनीत रावत, अनुज चौहान,अरुण,प्रीति त्यागी, अर्जुन सिंह,आलोक सक्सैना,मीनाक्षी सरदाना,शीशपाल,रोहित,कान्ता रानी, सीमा मित्तल,कुलदीप,विशाल सैनी, अमितराज,पंकज शर्मा,धीरज अग्रवाल,प्रशान्त मोहन,सुनील,बीनम अग्रवाल,राकेश सक्सैना,धर्मवीर उपाध्याय,कौशल किशोर,अमित सिंह, सिद्धार्थ,सुमित कुमार आदि शामिल हुए।