शहर में वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी के लिए बैठक

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर,अध्यक्ष टाउन वेंडिंग कमेटी द्वारा शहर में वेंडिंग जोन बनाए जाने के लिए सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में वेंडिंग जोन सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में परियोजना अधिकारी पवन शर्मा द्वारा बताया गया कि कन्या वैदिक स्कूल,न्यू गाजियाबाद,पुराना बस अड्डा गाजियाबाद तथा वसुंधरा सहित चारो स्थानों पर जहां वेंडिंग जोन बनाए जाने हैं। वहां पर ठेली पटरी लगाने वालों का सत्यापन कमेटी द्वारा करा लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही हेतु कमेटी के अध्यक्ष से अनुरोध किया गया। कमेटी के अध्यक्ष नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा समिति के सभी सदस्यों को वेंडिंग जोन के पात्र जिनका सत्यापन हो चुका है। उनकी सूची उपलब्ध करा दी गई है ताकि किसी को आपत्ति हो तो 24 घंटे के अंदर वह अपनी आपत्ति लिखित रूप में दर्ज करा सकता है। उसके उपरांत उठाई गई आपत्ति मान्य नहीं होगी। टाउन वेंडिंग जोन कमेटी के सदस्य राजीव शर्मा,तेजपाल,ओम प्रकाश,प्रदीप व अन्य द्वारा बताया गया कि सभी पात्र वेंडिंग जोन वालों से सहमति पत्र प्राप्त हो गए हैं तथा पहले चरण में कुल राशि का 25 प्रतिशत जमा कर अगले सप्ताह में वेंडिंग जोन वितरण की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। शहर के ठेली पटरी के विक्रेताओं को वेंडिंग जोन का लाभ संभवत: इसी माह में मिल जाएगा जिस हेतु छोटे व्यापारी में काफी उत्साह दिखाई दिया। नगर आयुक्त द्वारा बैठक में पैठ बाजार की समस्याओं के समाधान हेतु भी आगामी बैठक में बिंदु प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया।दूसरी तरफ कन्या वैदिक स्कूल जो कि छात्राओं का पठन स्थल है। वहां के प्रशासनिक स्तर से स्कूल के मुख्य गेट के सामने वेंडिंग जोन बनाए जाने पर आपत्ति की गई है। आपत्ति में कहा गया है कि छात्राओं के स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल से निकलने के समय गेट पर बाजार की भीड़ होगी जिसमें मनचले अध्यापिकाओं और छात्राओं पर छींटाकशी कर सकते हैं इसलिए छात्राओं के स्कूल के सामने वेंडिंग जोन ना बनाया जाए लेकिन लगता है नगर निगम प्रशासन मिशन शक्ति के दौर में भी इस मांग पर मुंह फेर रहा है।